अंडरवियर के इस्तेमाल में महिलाएं करती है ये गलतियां | Girls Underwear Galati | Boldsky

2021-01-05 26

Your guidebook to cleaning, wearing, and living. Do you ever think to yourself, “Am I doing this underwear thing wrong?” It may be an integral part of our routine, but it’s not something the average person knows much about. Like, did you know that there are certain fabrics that are healthier for you or certain times that going commando is better or that there’s sort of an expiration date for underwear? These unspoken underwear rules can have an impact on your vaginal health — and, depending on the style, can even affect your mood! So we did a lot of research, dug through several underwear hygiene studies, and talked to an OB-GYN to collect eight underwear rules to live by.

अक्सर महिलाएं सोते समय भी पैंटी पहनी रहती हैं। ऐसा ना करें। प्राइवेट पार्ट की त्वचा को सांस लेने दें। लगातार कवर रहने से बैक्टीरिया बनने के लिए उपयुक्त अनुकूल परिस्थितियां बनती हैं। यह उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो आसानी से संक्रमण का शिकार हो जाती हैं। महिलाएं अंडरवियर को लेकर सतर्क नहीं रहती हैं और कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जो उनकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है। अंडरवियर से संबंधित गलतियां करने से कई बार इंफेक्शन हो जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, जिस तरह महिलाएं अपने चेहरे, बाल का देखभाल करती हैं, उससे कहीं ज्यादा साफ-सफाई और देखभाल अपने प्राइवेट पार्ट्स का भी करना चाहिए। इस बात को कभी ना भूलें कि आपके प्राइवेट पार्ट को भी प्रॉपर केयर की जरूरत होती है। ज्यादातर स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हमारी रोज की दिनचर्या की वजह से होती है जैसे जी-स्ट्रिंग के साथ योग पैंट पहनना ।

Videos similaires